LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

बड़ी खबर लखनऊ। …. साथ बैठकर पी शराब, फिर चाकू से वार कर दोस्त को उतारा मौत के घाट

राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र के मार्टिन का पुरवा में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे. नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में आरोपी दिनानाथ ने अपने दोस्त आशीष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल चाकू और गमछा बरामद कर लिया है.एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना गौतम पल्ली के मार्टिन पुरवा का रहने वाला आशीष सब्जी बेचता था और उसके घर के पास ही रहने वाला दोस्त दीनानाथ याहियागंज में कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है. लॉकडाउन से पहले आशीष ने दीनानाथ को एक सोने की नथुनी 13 सौ रुपए में बेची थी

दीनानाथ को शक था कि उसके घर में बैठकर शराब पीने के दौरान आशीष ने वो नथुनी उसके घर से चुरा ली. दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे. बुधवार देर रात भी दोनों दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे इसी बीच नशे में होने पर दीनानाथ ने आशीष पर नथुनी चोरी का आरोप लगाकर बात उगलवाने की कोशिश की. इस पर आशीष घर जाने की बात कहकर उठ गया. बस दीनानाथ को शक हो गया कि पूछताछ से बचने के लिए आशीष उठ गया है. इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. नशे में आशीष भी उल्टा सीधा जवाब देकर दीनानाथ से भिड़ गया. इस पर दीनानाथ अपने गमछे से आशीष का गला कस दिया और चाकू से गले और सीने पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button