लखनऊ पहुंचे श्रमिकों पर केमिकल का हुआ छिड़काव, VIDEO वायरल। …..
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2020/05/download-21-3.jpg)
चारबाग रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्रदेशों से आ रहे श्रमिकों पर सोडियम हाईपोक्लोराइट के छिड़काव का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को ससपेंड कर दिया है. दरअसल चारबाग रेलवे स्टेशन पर लखनऊ नगर निगम की ये बड़ी लापरवाही सामने आई थी. जिसमें मजदूरों पर सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा था. ये गरीब श्रमिक के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर बैठ कर अपनी बस का इंतजार कर रहे थे, तभी नगर निगम के कर्मचारियों ने सैनेटाइज़ करने के बहाने उन्हें सोडियम हाईपोक्लोराइट से नहला दिया था. सभी मजदूर गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए लखनऊ पहुंचे थे.
इतना ही नहीं श्रमिकों के पास जो खाने का भी समान रखा था उस पर भी कैमिकल का छिड़काव कर उसे बर्बाद कर दिया गया. इस मामले में नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मजदूरों पर सैनिटाइजेशन के मामले में नगर निगम ने कार्रवाई की है. आउटसोर्सिंग के दो लोगों- मशीन ऑपरेटर और सुपरवाइजर को काम में लापरवाही के चलते हटाया गया है. इसके साथ ही नगर निगम ने खुले में गाड़ियों के सैनिटाइजेशन न करने के निर्देश दिए हैं. किसी भी गाड़ी का सैनिटाइजेशन सिर्फ गैराज में होगा. इसके अलावा सैनिटाइजेशन टीम के साथ अब एक सेनेटरी इंस्पेक्टर भी जाएगा आपको बतादे की बरेली के सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि जो सोडियम हाईपोक्लोराइट है यह मानव त्वचा के लिए हानिकारक है. यह किसी वस्तु पर ही छिड़का जाता है. लिहाजा यह बड़ी गंभीर चूक सामने आई है.