LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

दिल्‍ली में कोरोना की मार एक दिन में आए 448 मामले मरीजों की संख्या 5980

देश के साथ-साथ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोविड -19 का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 448 मामले सामने आए, जो कि एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले बुधवार को 428 मामले सामने आए थे. जबकि पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की वजह से एक मौत भी हुई है. इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5980 हो गई है. वहीं, अब तक 1931 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है. इस दौरान 3,561 संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है देश की राजधानी दिल्ली में ऑपरेशन शील्ड को सफलता मिलने का क्रम जारी है. दिल्ली सरकार ने खतरे को देखते हुए कई इलाकों को सील कर दिया था, लेकिन स्थिति में सुधार होने के बाद कुछ इलाकों को खोला जा रहा है.

Related Articles

Back to top button