LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

देश के कई हिस्‍सों में हो रही प्री-मॉनसून बारिश,10-12 मई तक छाए रहेंगे बादल

मॉनसून आने में अभी समय है मगर मौसम ने करवटें लेनी शुरू कर दी हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी से राहत मिल सकती है। देश के कई हिस्‍सों में बारिश की संभावना बन रही है। बात दिल्‍ली की करें तो यहां पारा 40 डिग्री सेल्‍सियस के करीब पहुंचने को है मगर रविवार से तापमान गिरेगा। पूर्वी भारत से लेकर कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्‍तीसगढ़ समेत आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हल्‍की से मध्‍यम बारिश का अनुमान है। वहीं, राजस्‍थान के लिए तेज हवाओं, ओले और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। बिहार और झारखंड में प्री-मॉनसून बारिश हो सकती है। वहीं, उत्‍तर प्रदेश में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 मई से 13 मई के बीच दिल्‍ली-एनसीआर में 40-50 किलोमीटर की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं।

10 से 12 मई के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे। शनिवार को पारा 40 डिग्री पार कर सकता है मगर फिर उसमें 3-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। शनिवार शाम से मौसम बदलना शुरू हो सकता है। दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स ‘अच्‍छे’ से ‘सामान्‍य’ की ओर जाने लगा है। ऐसा सड़कों पर गाड़‍ियां बढ़ने की वजह से हो सकता है।मई का महीना देश के कई हिस्‍सों में गर्मी बढ़ा देता है। हालांकि इस बार थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। बंगाल की दक्षिण खाड़ी में एक और साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश होगी। उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कई इलाके प्री-मॉनसून बारिश देख रहे हैं। यूपी में तेज हवाओं के साथ-साथ ओले भी गिरे जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। बिहार के कई इलाकों में आगे भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। झारखंड में भी हल्‍की से तेज बारिश के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button