LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

लॉक डाउन के चलते सनी लियोनी ने किये कई निजी ज़िन्दगी के बड़े खुलासे। …

अपनी बोल्डनेस के कारण मशहूर हुईं एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव बनी हुई हैं. वहीं आज फ्लैशबैक फ्राइडे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके शुरुआती दिनों के बारे में जब वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. अपनी फिल्म मोस्टली सनी में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे.

वहीं उस दौरान उनके भाई संदीप से जुड़ा भी एक राज सामने आया था. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.सनी लियोनी की जिंदगी खुली किताब की तरह है. चाहे बचपन में स्कूल में झेली तकलीफें हों या अडल्ट फिल्मों में एंट्री की कहानी, हर पहलू सबके सामने है.

सभी जानते हैं कि सनी ने अपनी मर्जी से एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी एंट्री हिट रही और उन्होंने सबको पीछे छोड़ टॉप पोजीशन हासिल की. इस कामयाबी से सनी पर तो पैसों की बरसात हो ही रही थी. साथ में उनके भाई भी अपनी पॉकेट मनी का खर्च बहन सनी के जरिए ही निकालने लगे थे.

इस बात का खुलासा सनी के भाई संदीप वोहरा ने फिल्म मोस्टली सनी में किया. संदीप ने बताया कि उन्होंने सनी के ऑटोग्राफ से खूब पैसे बनाए. अपनी इस तरकीब के बारे में संदीप ने बताया कि वो जब वो हॉस्टल में रहा करते थे

तो अपने कमरे में सनी का साइन किया हुआ पोस्टर लगाया करते थे. जब भी कोई सनी का फैन कमरे में आता तो पोस्टर देखकर इंप्रेस होता. बस फिर क्या वो पोस्टर के लिए पैसे ऑफर करने लगता. थोड़ी ना नुकुर के बाद संदीप वह पोस्टर दे दिया करते थे. एक पोस्टर जाने के बाद संदीप कमरे में वैसा ही दूसरा पोस्टर लगा देते.

संदीप आज अपनी इस बात पर खुद ही बहुत हंसते हैं.सनी लियोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं. वो आए दिन बेहद फनी पोस्ट शेयर करती दिखाई दे रही हैं. बीते दिनों सज-धज कर पोछा लगाने वाला उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था.

बता दें कि सनी और उनके भाई संदीप की बॉन्डिंग बेहद खास है. सनी ने अपना नाम भी भाई से ही चुराया है. दरअसल सनी के भाई संदीप के घर का नाम सनी था. जब उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री ली तो करनजीत को एक नया नाम चाहिए था.

जब उनसे नाम के लिए पूछा गया तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम सनी आया. बस यहीं से करनजीत कौर सनी बन गईं. ये नाम उनके लिए इतना लकी रहा कि ना केवल पॉर्न इंडस्ट्री में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया. बल्कि आज बॉलीवुड में भी उनका नाम है.

Related Articles

Back to top button