महाराष्ट्र सरकार ने स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत
महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूली स्टूडेंट्स को राहत दी है. अब स्कूल शैक्षणिक सत्र 2020-21 में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे. स्कूल पिछले सत्र यानी 2019-20 की बकाया वसूली एक साथ करने लिए भी अभिभावकों को मजबूर नहीं कर सकेंगे इसके अलावा स्कूलों को बकाया फीस की वसूली के लिए मासिक/त्रैमासिक का विकल्प देना होगा. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना ने भीषण तबाही मचाई है. यहां तेजी से कोरोना फैल रहा है.वहीं अगर देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,320 नए मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हो चुकी हैं.
8 मई तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब और मृतकों की संख्या 2000 के पास पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 59,662 मामले हैं. इनमें से 39,834 एक्टिव केस हैं. यानी जिनका अभी इलाज चल रहा है. जबकि 17,847 लोग ठीक हो चुके हैं और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है.भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने का प्रतिशत 29.91 प्रतिशत है. महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 19,000 से ज्यादा, गुजरात में 7000 से ज्यादा और दिल्ली में 6000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.