लखनऊ में अब सिर्फ 11 हॉटस्पॉट कुल संक्रमित मरीजों की संख्या। ..
कोरोना संक्रमण का प्रकोप झेल रही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। लगातार रेड जोन में बनी राजधानी में बीते शनिवार को मछली मोहाल इलाके से एक और कोरोना मरीज निकला। इससे पहले इस इलाके से एक ही परिवार के सात लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को मिले इस संक्रमित मरीज कर इस परिवार के घर में आना जाना था। ऐसे में अब राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 257 हो गई है। अब तक 186 लोग कोरोना के प्रकोप से बाहर आ चुके हैं।
राजधानी में अब 11 हॉटस्पॉट
कटरा आजमबेग, नक्खास
नया गांव पश्चिम, नजीराबाद रोड
मालवीय नगर, मोतीझील कॉलोनी
फूलबाग और नजरबंद मस्जिद कैसरबाग
तोपखाना कैंट और सदर बाजार
मस्जिद अली जान सदर, कैंट
रामदास का हाता, कैंट
मरकज वाली मस्जिद मलिहाबाद
बिरहाना, रकाबगंज
आईआईएम रोड पावर हाउस
पीरबाग मस्जिद शक्तिनगर इंदिरानगर
आपको बतादे की मानसिक मंदित पॉजिटिव युवती से संक्रमित हुआ राजाजीपुरम का रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल शनिवार को खोल दिया गया। सीएमओ ने बताया कि 48 घंटे का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद खोला गया है।