LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशविदेश

अब एक्शन में आई भारतीय सेना,PoK प्लान से बौखलाया पाकिस्तान। …

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अरसा पहले अखंड भारत का सपना देखा था. क्या वो सपना 2020 में पूरा होने जा रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि पीओके को लेकर हिंदुस्तान के कई एक्शन प्लान सामने आ रहे हैं. पीओके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बहुत बड़ी बैठक की है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले हमारे कश्मीर के अच्छे दिन आने वाले हैं आज कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दहशत में हैं. भारत के आक्रामक रवैये से बाजवा के फौज की हालत पतली हो गई है. बात इतने तक ही सीमित होती तो इमरान के माथे पर पसीने नहीं आते. लेकिन इमरान इसलिए भी दहशत में हैं, क्योंकि उन्हें हिंदुस्तान का प्लान पीओके अब धीरे-धीरे समझ में आने लगा है. उन्हें मालूम चल चुका है कि भारत पीओके को लेकर कुछ बड़ा करने वाला है.आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने मिलकर पाकिस्तान से पीओके आजाद कराने का सुपरहिट प्लान तैयार कर लिया है.

आपको बतादे 5 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ LoC पर हालात की समीक्षा की गई. NSA डोभाल को हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू के खात्मे के बाद कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशंस की एक एक जानकारी दी गई. डोभाल को घाटी में मौजूद आतंकियों की लिस्ट सौंपी गई. अधिकारियों ने डोवल को ये जानकारी दी कि जैश ए मोहम्मद के 25-30 आतंकी कश्मीर में मौजूद सुरक्षाबलों पर हमले की साज़िश को अंजाम दे सकते हैं. आपको याद दिला दें कि सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 6 जनवरी 2016 को कहा था कि आप जब चाहते तो शांति करते हो. आप जब चाहते हो बातचीत करते हो.

डिफेंसिव मोड में ये सब किया जाता है. अगर उन्हें पता चल गया कि भारत ने अपना मोड बदल लिया है. डिफेंसिव से डिफेंसिव ऑफेंस में आ गए हैं. उन्हें पता चल जाएगा तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर आप एक और मुंबई करोगे तो बलूचिस्तान को खो दोगे.यानी पीओके को लेकर इंतजार कुछ दिन का और कीजिए. क्योंकि हो सकता है कि इसके बाद डोभाल प्लान से इस बार हिंदुस्तान की सेना पीओके में अलग ही तरह का पराक्रम दिखाए और शौर्य से PoK में हिंदुस्तान का तिरंगा लहराए

Related Articles

Back to top button