देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार 2,293 की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी तक 70 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। कुल संख्या 70756 पहुंच चुकी है। वहीं, 2293 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 7233 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 73 की मौत हुई है। वहीं, दुनियाभर की बात करें तो 42,27,315 कोविड 19 के मरीज हैं। इसमें से 2,85,263 की मौत हुई है, जबकि 15 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
– कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड 19 के 70756 मरीज हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 2,293 पहुंच चुकी है।
– बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इस तरह राज्य में संख्या बढ़कर 761 हो गई है।
– भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की मौत का कारण स्पष्ट तरीके से दर्ज किया जाएगा। कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखते समय मरीजों को निमोनिया, हृदय विकार और रक्तप्रवाह में थक्का जैसी बीमारियों का भी स्पष्ट वर्णन किया जाएगा।