अमेरिकी इलेक्ट्रिक-कार निर्माता एलन मस्क ने प्लांट दोबारा खोलने का किया ऐलान
अमेरिकी इलेक्ट्रिक-कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लॉकडाउन के बावजूद कैलिफॉर्निया स्थित प्लांट दोबारा खोलने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वो गिरफ्तार होने के लिए भी तैयार हैं मस्क ने ट्वीट कर कहा, टेस्ला अल्माडा काउंटी रूल्स के खिलाफ प्रोडक्शन दोबारा शुरू कर रही है. मैं बाकी सभी लोगों के साथ लाइन में रहूंगा. अगर किसी को गिरफ्तार किया जाता है तो सिर्फ मुझे किया जाना चाहिए एलन मस्क के ट्वीट के बाद कैलिफॉर्निया में प्लांट शुरू करने को लेकर टेस्ला और लॉकल अथॉरिटी के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है. अमेरिका के कुछ राज्यों में 23 मार्च से लॉकडाउन के चलते टेस्ला कंपनी का कैलिफॉर्निया प्लांट बंद है. मस्क प्रशासन के घर में रहने के आदेश की लगातार आलोचना कर रहे हैं और प्लांट को खोलने के लिए अनुमति देने की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इसकी अनुमति देने से इंकार कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है, इसलिए टेस्ला को प्लांट खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती.अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 13 लाख 85 हजार 834 हो गई. वहीं कुल 74,228 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दो लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 347,151 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 27,003 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 141,137 कोरोना मरीजों में से 9,341 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, कैलिफोर्निया भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.