LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

कोरोना संकट के बीच राशन कार्ड पर मोदी सरकार ने बदला नियम। ..

खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। मोदी सरकार के इस फैसले से कोरोना वायरस महामारी के बीच करोड़ों लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है, जब सुनने में आ रहा था कि आधार से नहीं जुड़े राशन कार्ड रद हो जाएंगे। दरअसल, सरकार के बार-बार कहने के बावजूद अब तक करोड़ों राशन कार्ड धारक हैं, जो आधार से लिंक नहीं हो सके हैं मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है

कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को राशन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने की जिम्मेदारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की सात फरवरी 2017 की अधिसूचना के आधार पर दी गई है। इस अधिसूचना को समय-समय पर संशोधित किया जाता रहा है। अब इसकी समयसीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया है। इसका अर्थ यह है कि अब राशन कार्ड और आधार को जोड़ने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।गौरतलब है कि लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 3604 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है

Related Articles

Back to top button