एक बार फिर मौसम ले सकता है करवट उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज आंधी-पानी की चेतावनी। ….
मौसम विभाग ने बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है यह सिलसिला राज्य के कुछ इलाकों में गुरुवार 14 मई को भी जारी रह सकता है। शुक्रवार 15 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी की आशंका जताई गई है जबकि पूर्वी अंचलों में मौसम साफ रहने की सम्भावना है। सोमवार की शाम से मंगलवार सुबह के दरम्यान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई या बौछारें पड़ीं।
इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 6 सेंटीमीटर बारिश राठ में रिकॉर्ड की गयी। इसके अलावा मोठ में 3 और बांदा में 1 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई मंगलवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही हालांकि पूरा दिन धूप निकली और तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बांदा में दर्ज किया गया।बारिश के बाद से मेरठ में 48 घंटे से हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 85 दर्ज हुआ जो सोमवार को 80 के स्तर पर था। ऐसे में 24 घंटे में हवा की गुणवत्ता में मामूली गिरावट हुई है। बावजूद इसके यह संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है।