दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी 9 राजधानी स्पेशल करीब 12 हज़ार लोग यात्रा करेंगे
लॉकडाउन के दौरान भी 12 मई से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. आज 9 राजधानी स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से रवाना की जाएंगी. रेलवे के जानकारों की मानें तो आज करीब 12 हज़ार लोग यात्रा करेंगे. सभी ट्रेनों में जगह फुल हो चुकी है. स्टेशन पहुंचे सभी यात्री मास्क लगाए हुए हैं. नियमों का पालन करते हुए स्टेशन के अंदर दाखिल हो रहे हैं. मंगलवार को नई दिल्ली स्टेशन से 3 स्पेशल ट्रेनें रवाना की गई थीं. वहीं दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई थी. आज सबसे पहले तिरुवनंतपुरम को जाने वाली ट्रेन रवाना की गई.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज जो 9 राजधानी स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएंगी वो इस तरह से हैं. तिरुवनंतपुरम, मुंबई, चेन्नई, रांची, राजेंद्र नगर, अहमदाबाद, डिब्रूगढ़, जम्मू और हावड़ा के लिए स्पेशल राजधानी ट्रेन रवाना की जाएंगी.
वहीं रेलवे विभाग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड कम करने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाने पर विचार कर रहा है.बेशक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आम यात्रियों और श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई हैं. बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए बसों की उम्मीद में यहां-वहां जमा होते रहते हैं. बड़ी संख्या में मजदूर आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन भी पहुंच रहे हैं. जबकि यहां से कोई भी बस और ट्रेन नहीं चल रही है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी जसमीत सिंह ने खुद आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की अफवाह में न आए कि आनंद विहार से बस या ट्रेन चल रही है.