आजमगढ़ जिला अस्पताल के क्वारेटाइन सेंटर से दो लोग हुए फरार
एक तरफ दूसरे राज्यों से प्रवासी कामगारों और मजदूरों को यूपी लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ कई जगह विभागीय अफसरों और पुलिस की लापरवाही इस पूरे प्रयास को खराब कर रही है. इसी तरह का एक मामला आजमगढ़ में सामने आया है. यहां पंजाब से आए पिता-पुत्र को जिला अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. ये दोनों सेंटर से फरार हो गए हैं. वहीं पता चला है कि इन दोनों ने अधिकारियों को अपने नाम, पता और मोबाइल नंबर भी गलत लिखवाए थे.दरअसल 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ये पिता-पुत्र लुधियाना से आजमगढ़ पहुंचे थे. यहां थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग के बाद इन्हें जिला अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. थर्मल स्कैनिंग में दोनों पिता-पुत्र सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मिले थे. जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
इसी बीच दोनों क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हो गए.दोनों मजदूर बिहार प्रांत के बताए जा रहे हैं. पिता और पुत्र की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं. जानकारी के अनुसार पुत्र आठ वर्ष का है. दोनों में सर्दी, जुकाम और बुखार का लक्षण पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात रेलवे स्टेशन से खाली होने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती संदिग्धों की जांच-पड़ताल के लिए पहुंची तो पता चला दोनों स्वास्थ्यकर्मीयों को चकमा देकर फरार हो गये हैं. जिसके बाद जिला चिकित्सालय में हड़कम्प मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने उनके नाम, पते और मोबाइल नम्बर लेकर पता लगाना शुरू किया. उनके द्वारा दिया गया मोबाइल नम्बर भी गलत निकला. यही नहीं जो पता उन्होने बिहार का दिया था, वहां इनके नाम का कोई रहता ही नहीं. जिसके बाद पुलिस अब फरार पिता और पुत्र की अन्य माध्यमों से तलाश करने में जुटी है.