क्या इस लॉक डाउन में बॉयफ्रेंड इबन संग कृष्णा ने गुपचुप रचा ली शादी ?
जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ जल्द ही शादी कर सकती हैं. इस बात का इशारा उनके ब्वॉयफ्रेंड इबन हेम्स ने किया है.
दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ही अपने रिलेशन को लेकर काफी ओपन भी रहते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते भी नजर आते हैं.
हाल ही में इबन ने एक लाइव सेशन में इस बात का खुलासा किया कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं.
लाइव चैट के दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या कृष्णा और वो पहले से ही शादी कर चुके हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर हम शादी कर चुके होते तो मेरे हाथ में वेडिंग रिंग होती.
उन्होंने कहा कि हमने शादी नहीं की है, लेकिन हम इसके बारे में सोच जरूर रहे हैं. देखते हैं ये कब होती है.
हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
कृष्णा ने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए ये रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी.
हालांकि फिलहाल दोनों ने इबन ने सभी खबरों को सिरे से नकार दिया है. बता दें कि दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं.