LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

बड़ी खबर अब। .. कैमरों से होने वाले चालान के लिए नहीं जाना होगा अदालत

कोरोना वायरस के कहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार से ट्रैफिक चालान के लिए वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत होने जा रही है. वर्चुअल कोर्ट को चलाने की पूरी प्रक्रिया में जज के पास कैमरे से ली गई पिक्चर्स डिजिटल फॉर्म में ही भेजी जाएंगी, कोर्ट उसके आधार पर दोषी व्यक्ति को उसके मोबाइल फोन पर चालान भेजेगा ऐसे में उस व्यक्ति के पास 2 विकल्प होंगे या तो वह ऑनलाइन चालान का भुगतान कर दे या फिर वाहन के किए गए चालान को कोर्ट में चुनौती दे. ट्रैफिक चालान का भुगतान करने की सूरत में वर्चुअल कोर्ट में रसीद तैयार की जाएगी, जिसमें चालान के निपटारे और ट्रांजेक्शन आईडी की जानकारी दी जाएगी.

आपको बतादे की पिछले साल 26 जुलाई को भी एक वर्चुअल कोर्ट का उद्घाटन किया गया था, जिसमें ऑन स्पॉट ट्रैफिक चालान दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी किए जाते थे.पिछले साल 26 जुलाई से अभी 7 मई तक इस व्यवस्था के जरिए ओवरस्पीड और रेड लाइट जंप करने के 7 लाख 30 हजार 789 चालान जारी किए जा चुके हैं और इससे 89 करोड़ 41 लाख 67 हजार 812 रुपये अब तक हुए चालान से वसूले जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा यह चालान दिल्ली एनसीआर में लगाए गए 389 कैमरे के माध्यम से किए गए हैं पिछले साल शुरू की गई वर्चुअल ट्रैफिक चालान कोर्ट की कामयाबी को देखते हुए ही एक कदम और आगे बढ़ते यह दूसरी बार है जब वर्चुअल ट्रैफिक चालान और ज्यादा सुविधा के साथ राजधानी में शुरू किया जा रहा है. इसका मकसद समय और साधन की बचत के साथ आर्थिक बचत भी करना है.

Related Articles

Back to top button