LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

DM के आदेश पर नोएडा में बिल्डर के मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने पर लगाई रोक

देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. इस समय ना सिर्फ नौकरीपेशा लोग परेशान हैं बल्कि सभी उद्योग धंधे चौपट नजर आ रहे हैं. ऐसे में नोएडा में कुछ बिल्डरों ने मनमानी शुरू कर दी और मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया. हालांकि अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के विरोध के बाद काफी बिल्डर पीछे हट गए, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इरोस संपूर्णम सोसायटी का बिल्डर अपनी बात पर कायम रहा. यही नहीं, सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बालकनी में काले कपड़े बांधकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया, फिर भी बिल्डर ने बात नहीं मानी. लेकिन जब मामला क्षेत्रीय विधायक तक पहुंचा तो उन्‍होंने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को इस बाबत जानकारी दी गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने एक आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि लॉकडाउन के दौरान मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया तो आपदा प्रबंधन कानून के तहत बिल्डर के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी भी हो सकती है.

इसके बाद डीएम ने मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है.जब बिल्‍डर ने बात नहीं मानी तो इरोस संपूर्णम सोसायटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से शिकायत की. इसके बाद विधायक ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को सारी स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद डीएम ने नोएडा में पहली बार मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने पर सरकारी रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया.आपको बता दें कि नोएडा में इस तरह का ये पहला शासनादेश है, जिमसें बिल्डर को मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने से रोका गया है. जबकि विधायक की डीएम से बात करने के बाद 24 घंटे के अंदर शासनादेश आ गया.

Related Articles

Back to top button