श्रमिकों को कुचलने वाला बस ड्राइवर हुआ गिरफ्तार नशे में होने का आरोप
नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर स्टेट हाईवे पर पंजाब से बिहार जा रहे 10 श्रमिकों को रौंदने वाले रोडवेज बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें इस हादसे में 6 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. घयलों में दो की हालत नाजुक है, जिनका इलाज मेरठ जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे में था. हालांकि पुलिस ने गिरफ़्तारी के बाद ड्राइवर का मेडिकल करवा दिया है घटना बुधवार रात 12 से एक बजे की बतायी जा रही है. पंजाब से बिहार एक लिए निकला यह जत्था सड़क किनारे पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहा था.
तभी ताज डिपो की रोडवेज बस संख्या (UP85 AT-0911) ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है, जबकि दो को मामूली चोटें आई थी, जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. दोनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है जत्थे के साथ चल रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी सड़क किनारे चल रहे थे. तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस रौंदती चली गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस ने 10 लोगों को कुचल दिया. ड्राइवर नशे में दिख रहा था. सिटी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की शिनाख्त हरक सिंह (51), उनका बेटा विकास (22), गुड्डु (18), वसुदेव (22), हरीश (28) और विरेंद्र (28) के तौर पर हुई है.