LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

रित्विक धनजानी संग ब्रेक अप पर पहली बार बोली आशा नेगी अब भी चाहती हूं कि उनके साथ

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी ने पिछले साल वेब शो ‘बारिश’ के साथ डिजिटल डेब्यू किया. इस शो का दूसरा सीजन कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ, जिसे अच्छे रिव्यू मिले. आशा ने फिल्मों में भी ‘लुडो’ से डेब्यू किया. यह फिल्म 2020 के शुरुआत में ही रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के चलते इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. आशा के अच्छे-खासे ऑफर हैं. उनका प्रोफेशनल फ्रंट बहुत ही बेहतर है. इस बीच खबर है कि आशा और ऋत्विक धनजानी अब अलग हो गए हैं. दोनों पिछले 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे एक इंटरव्यू के दौरान आशा से जब इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, लोग बिछड़ जाते हैं, रिश्ते टूट जाते हैं.

लेकिन जीवन में मुख्य बात यह है कि आपके पास उस शख्स के लिए प्यार और दया है और वह कभी नहीं मरती है उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह अपने बंधन को ऐसे ही बनाए रखना चाहेंगी और सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, मैं कहना चाहूंगी, वह हमेशा रहेंगी. मैं अपने निजी जीवन के बारे में इतनी बात नहीं करना चाहती हूं.आपको बता दें कि आशा और ऋत्विक ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम करने के दौरान से ही एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. टीवी स्क्रीन पर इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. साल 2013 के नवंबर में दोनों ने सार्वजनिक तौर पर अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था. इसके कुछ वक्त बाद दोनों की शादी की खबरे आने लगी थीं, लेकिन दोनों ने इसे अफवाह करार दे दिया था.

Related Articles

Back to top button