अमेरिका और चीन के संबंध में आया कोरोना वायरस का संकट दौर से गुजर रहे
अमेरिका, कोरोना वायरस को लेकर चीन पर जिस तरह से हमलावर था उससे यह आशंका बनी हुई थी कि वॉशिंगटन पेइचिंग से अपने निवेश वापस लेना शुरू कर सकता है। यह आशंका निराधार नहीं थीं क्योंकि अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनके प्रशासन ने चीन से अरबों डॉलर के अमेरिकी पेंशन फंड निवेश को वापस लेने का फैसला किया है। कोरोना संकट में अमेरिका और चीन के कूटनीतिक संबंध बेहद बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। कोरोना के साथ-साथ दोनों के बीच साउथ चाइना सी में भी तनातनी देखी जा रही है। वहीं,कोरोना की बात करें तो अब तक इसने अमेरिका में अब ततक 80 हजार से ज्यादा जिंदगियां लील ली हैं।उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने चीन पर यह आरोप भी लगाया है कि उसने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और रिसर्च वर्क की चोरी की है।
जब चीन से निवेश वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने गुरुवार फॉक्स बिजनस से बातचीत में कहा, ‘अरबों डॉलर,अरबों, हां, मैंने वापस ले लिया है।’ वहीं, जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैसडैक में सूचीबद्ध होने की शर्त पूरा करने का दबाव चीनी कंपनियों पर डालेंगे? ट्रंप ने आगे कहा, ‘आपको पता है कि हर कोई सख्त इंसान बनना चाहता है। मैं बेहद सख्त इंसान हूं लेकिन क्या होता है न, वे कहते हैं कि ठीक है हम लंदन या फिर हॉन्ग कॉन्ग चले जाएंगे।’ ट्रंप ने यह बात चीनी कंपनियों के अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के संबंध में कही।इस बीच, चीन उन अमेरिकी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है जिन्होंने सीनेट में कोरोना वायरस से निपटने के मुद्दे पर पेइचिंग के खिलाफ प्रतिबंद्ध का प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस के जिम बैंक्स ने कहा, ‘चीन सरकार उनपर गुस्सा उतार रही है