नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच अगले सप्ताह से मेट्रो चलाने की तैयारी पूरी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच अगले सप्ताह से मेट्रो चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 15 मई यानि शुक्रवार को एनएमआरसी अधिकारियों ने एक्वा लाइन पर स्थित स्टेशनों ओर मेट्रो ट्रेन से जुड़ी व्यवस्थाएं देखीं और कहा कि सभी तैयारियां पूरी हैं और केंद्र सरकार से निर्देश मिलते ही मेट्रो शुरू कर दी जाएगी.दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में 22 मार्च से मेट्रो का संचालन बंद है. शहर में डीएमआरसी नोएडा रूट पर ब्लू और मजेंटा लाइन पर मेट्रो का संचालन करती है जबकि नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो का संचालन एनएमआरसी करती है. लॉकडाउन के चलते इन सभी रूट पर मेट्रो का संचालन बंद है.नोएडा-ग्रेनो रूट के लिए 19 ट्रेन हैं. इनमें से 14 ट्रेन रोजाना चलाई जाती हैं और बाकी ट्रेन रिजर्व में रखी जाती हैं. एक ट्रेन में 6 कोच हैं. अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले इस लाइन पर शनिवार और रविवार को छोड़कर व्यस्त समय में साढ़े सात और बाकी समय में 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाई जाती थी लेकिन अब कुछ समय तक पूरे दिन 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाने की तैयारी है. शासन से अनुमति मिलने के बाद ही मेट्रो संचालन शुरू होगा.
लॉकडाउन-4 के तहत मेट्रो के चलने को मंजूरी मिलने की संभावना दिख रही है. इस संभावना को देखते हुए डीएमआरसी के साथ-साथ एनएमआरसी ने भी मेट्रो चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को बैठक कर अधिकारियों ने स्टेशन और मेट्रो कोच के अंदर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया . मेट्रो और स्टेशनों पर सवारियों के बीच एक निश्चित दूरी बनाए रखने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसके लिए हर स्टेशन, प्लेटफार्म और कोच में करीब 10 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जिससे कोविड-19 से बचाव के सोशल डिस्टेन्सिंग और अन्य नियमों का पालन हो सके.