LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी को लिखा पत्र कही ये बड़ी बात

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से किसानों की मदद किये जाने की अपील की है. लल्लू ने पत्र में लिखा है कि इस कोरोना महामारी में किसानों के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों के पास समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आपसे पत्र लिखकर किसानों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिया था. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उन बिंदुओं पर आपको गंभीरता से तत्काल कार्यनीति तैयार करनी चाहिए ताकि अन्नदाताओं को राहत मिल सके

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि किसानों के लिए बिजली की बढ़ी हुई दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं. किसानों के पास फूटी कौड़ी नहीं है, इस स्थिति में किसानों के चार महीनों के ट्यूबवेल और घर के बिजली बिल माफ किए जाएं. साथ ही साथ बिल के ऊपर लगने वाला सरचार्ज भी माफ हो.आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लेटर लिखकर कांग्रेस की ओर से प्रदेश में एक हाजर बस संचालन में सहयोग मांगा था. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप बसों के संचालन में सफल नहीं रही है. लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। जिससे सड़क दुर्घटना भी बढ़ रही है.

Related Articles

Back to top button