खबर 50
नाबालिक को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ: दो वर्षों से फरार मुजरिम महेंद्र गिरफ्तार. माल का रहने वाला है मुजरिम. बख्शी का तालाब पुलिस ने कई बार दबिश डालने के बाद कल देर रात में पुलिस टीम नें मुजरिम को धर दबोचा. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, नाबालिक लड़की को भगाने का था आरोप. आपको बता दें कि मामला दो वर्ष पुराना है.
:-रिपोर्ट अंगद पाल