LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण आग लगने की घटना आई सामने

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इंदरगंज इलाके में सोमवार को एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई है. अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं बताया जा रहा है कि इंदरगंज इलाके में अज्ञात कारणों के चलते सोमवार को पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान के ऊपरी मंजिल में दो परिवार फंस गया. परिवार के रेस्क्यू के पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अभी कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है. साथ ही सात शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है.

बाहर निकाले गए शवों में तीन शव बच्चों के हैं, जबकि चार शव महिलाओं के हैं. इसके साथ ही रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 तक पहुंच सकता है. फिलहाल, अधिकारियों की ओर से घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही लाशों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button