मौसम विभाग के अनुसार यूपी पर चक्रवाती तूफान का नहीं दिखेगा कोई असर
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान और उसके प्रभावों को लेकर मौसम विभाग लगातार ताजा अपडेट जारी कर रहा है. इसको लेकर ताजा अनुमान जारी किया गया है. उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में अम्फान तूफान का ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि साइक्लोन की दिशा और उसका प्रभाव लगातार बदलता रहता है. 2 दिन पहले यह जरूर लग रहा था कि यूपी के पूर्वाचल और तराई के हिस्से में अम्फान तूफान का असर आएगा लेकिन अब ताजा अनुमान के मुताबिक किसी भी जिले पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. सिर्फ एक-दो जिलों में हल्की हवाएं चल सकती हैं लेकिन बारिश और आंधी की कोई संभावना नहीं है
जेपी गुप्ता ने यह भी बताया कि तापमान में भी कोई खासा फर्क नहीं दिखाई देगा बल्कि प्रदेश के सभी हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी ही देखने को मिलेगी. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान अम्फान उठ रहा है. जिसके आज शाम तक कोलकाता के तटीय इलाके को हिट करने की संभावना जताई गई.इसके अलावा बांदा में तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस जबकि हमीरपुर में तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बाकी शहरों में भी तापमान कम नहीं है. प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों में भी तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है. लखनऊ में 40.6 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 40 डिग्री सेल्सियस सुल्तानपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस इटावा में 41.8 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है