गाजियाबाद में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद की हत्या पुलिस ने।
गाजियाबाद के मोदीनगर में नौ साल की बच्ची का शव मिला है. आशंका है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक जिले में 17 मई से अबतक छह लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. इनमें तीन बच्चियां और तीन महिलाएं शामिल हैं. अबतक पांच हत्याओं में करीबी लोग या जानने वाले लोग शामिल थे मोदी नगर में बच्ची के परिवार में मातम है. माता-पिता का कहना है कि वह राशन लेने गये थे इस बीच बच्ची गायब हो गई. बच्ची कल से लापता थी और आज उसका शव मिला है.
पिता का कहना है कि वह, उसकी पत्नी और बड़ी बेटी राशन की लाइन में लगे थे. इस दौरान घर पर उसकी छोटी बेटी और पिता जो चलने में असमर्थ हैं, घर पर थे. इस वक्त सड़क कार्य में लगे मजदूर, जिसको ये परिवार जानता है. गौरव नाम का एक युवक आया और उनकी बेटी के बहला फुसलाकर ले गया पिता के बयान के बाद पुलिस ने पहले गौरव को तलाशा फिर उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद किया. एसएसपी के मुताबिक परिवार की दुष्कर्म के बाद हत्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.