आंध्र-बंगाल को छोड़कर पूरे देश में आज से हवाई सेवा हुई शुरू ….
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लगभग दो महीने से लॉकडाउन है. इस बीच, सोमवार से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 25 मई से पूरे देश में घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू होगी. सीमित जगहों के लिए चलने वाली इन उड़ानों के लिए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर खास प्रबंध किए गए हैं. कोरोना संक्रमण न फैले इसकी जांच के लिए एयरपोर्ट पर कड़ी सतर्कता बरती जाएगी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, देश में नागरिक उड्डयन कार्यों की सिफारिश करने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ बातचीत का एक लंबा दिन रहा.
क्वारंटाइन के नियम:-
-जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कहा कि राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन की प्रशासनिक निगरानी में क्वारंटाइन रहना होगा.
-केरल और पंजाब सरकार ने कहा कि राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए घरों पर क्वारंटाइन रहना होगा.
-बिहार सरकार ने कहा है कि सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा, जिसका उन्हें भुगतान करना पड़ेगा.
-असम सरकार ने सभी चालक दल और पायलटों को 14 दिन पृथक रहने का नियम बनाया है. जबकि यात्रियों को वह घर और सरकारी पृथक केंद्रों पर बराबर-बराबर बांट देगी.
-कर्नाटक ने कहा है कि यदि कोई यात्री बुरी तरह कोविड-19 प्रभावित राज्य से यात्रा कर रहा है तो उसे सात दिन के लिए अनिवार्य तौर पर प्रशासनिक निगरानी में रखा जाएगा. बाद में उसका कोविड-19 परीक्षण नकारात्मक आने पर उसे बाकी सात दिन घर पर पृथक रहना होगा.