जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलो में आया उछाल आधा दर्जन इलाके रेड जोन घोषित। ….
जम्मू में रविवार और सोमवार को कोरोना से संक्रमित करीब 100 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने करीब आधा दर्जन इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया है. इन सभी इलाकों को सील कर यहां आवाजाही को रोक दिया गया है. जम्मू के डीएम की तरफ से जारी आदेश में जम्मू के त्रिकुटा नगर, गोरखा नगर, मीरा साहिब के सिम्बल, मीरा साहिब के खारिया गांव, कानाचक के कल्याणपुर और कानाचक के ही छन्नी मबालियां इलाके को रेड जोन घोषित किया गया है इस आदेश में जम्मू के त्रिकुटा नगर के वार्ड 52, 53 ओर 54 में पड़ने वाले सभी मोहल्लों को सील कर दिया गया है.
त्रिकुटा नगर में एक इनकम टैक्स के वकील की मृत्यु के बाद उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन फौरन हरकत में आ गया और इन इलाकों को सील कर दिया गया. इसके साथ ही जम्मू के बाहु फोर्ट थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गोरखा नगर में भी कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद उसे भी सील कर दिया गया है जम्मू की डीएम ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत सोमवार को आदेश जारी कर इन इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया. वहीं जिन इलाकों को प्रशासन की तरफ से रेड़ जोन घोषित किया गया है वहां जम्मू नगर निगम की तरफ से सैनिटाइजेशन अभियान चलाए गए हैं.