LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

लॉकडाउन में सोने-चांदी के रेट में एक और बड़ी गिरावट जानें Gold का ताजा भाव। …

आज यानी बुधवार 27 मई को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 46360 रुपये पर आ गया है। आज शुक्रवार के मुकाबले सोना 539 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज 705 रुपये प्रति किलो ग्राम टूटकर चांदी 46920 रुपये पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 27 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…वहीं 24 कैरेट सोना यानी गोल्ड 999 का भाव मंगलवार के मुकाबले 539 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 542 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 494 रुपये टूटकर 42374 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

सोना बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। यहां बताना जरूरी है कि पहले से भाव का पता होने पर ज्वैलर से आप अच्छा दाम हासिल कर सकते हैं। असली सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन इसके अभूषण नहीं बनते, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखिए कि हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें। ..

Related Articles

Back to top button