पूजा बत्रा ने प्रपोजल डे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर की पोस्ट हो रही वायरल देखे। ….
अभिनेत्री पूजा बत्रा ने अपनी मीठी यादों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. इंस्टाग्राम पर जारी तस्वीर में उनके पति नवाब शाह उन्हें प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पिछले साल सात फेरे लेकर पति-पत्नी बने थे
पूजा बत्रा ने प्रपोजल डे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर प्यार भरा संदेश लिखा,पिछले साल यही दिन था जब मेरे होने वाले पति ने अपने परिवार की मौजूदगी में प्रपोज किया।
2019 में पूजा बत्रा ने दिल्ली में नवाब शाह के साथ शादी कर सबको चौंका दिया था. जब से दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रही हैं.
28 मई को दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. प्रपोजल डे की तस्वीर में नवाब शाह अभिनेत्री के कदमों में झुककर पूजा को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके सामने पूजा बत्रा खड़ी हुई हैं.
नवाब शाह के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले पूजा बत्रा ने अमेरिका में बसे सर्जन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी. 1993 में उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था.
पूजा अपने पति नवाब शाह के साथ मध्य प्रदेश में लॉकडाउन बिता रही हैं.