LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी में कोरोना मरीजों का प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया एक वीडियो कहा सच्चाई सीएम के प्रचार से अलग। ..

कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट के साथ वीडियो जारी किया है. ट्वीट में उन्होंने प्रयागराज के कोटवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिक्र किया है और आरोप लगाया है कि वहां मौजूद कोरोना मरीज सुविधाओं का बुरा हाल बयां कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में कुछ लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. लोग पानी और खाने की समस्या को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक व्यक्ति ये भी कह रहा है कि हम जानवर हैं, हमें पानी तक नहीं मिल रहा है वीडियो जारी करते हुये प्रियंका गांधी ने लिखा है, जमीन की सच्चाई मुख्यमंत्री जी के प्रचार से एकदम अलग है.

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में इन सुविधाओं के हाल को सुधारना बहुत जरूरी है इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार-2 के एक साल के जश्न पर वार किया है.उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुसाइड के एक मामले को उठाते हुए यह कहा है कि हिन्दुस्तान में बहुत सारे लोग आज इसी तरह कष्ट में हैं. एक दुखद घटना में उत्तर प्रदेश के भानु गुप्ता ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी. उसने अपने सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का हवाला दिया है कि काम बंद हो चुका है, लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है. यह शख्स खुद बीमार था और अपनी बीमार मां का भी इलाज कराना चाहता था.

Related Articles

Back to top button