LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को लेकर हेंमत सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना। ..

चार लॉकडाउन के बाद सोमवार से देशभर में अनलॉक 1.0 की शुरुआत की गई है. इसी के मद्देनज़र झारखंड के सीएम हमेंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने चार लॉकडाउन के बाद अब देश की जनता और राज्य सरकारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के इस कदम का परिणाम आने वाले समय में ही पता चलेगा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में अनलॉक 1.0 में झारखंड में दी जाने वाली रियायतों के बारे में बैठक की. इसी बैठक के बाद उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.

हेमंत सोरेन ने कहा, केन्द्र ने चार लॉकडाउन के बाद अब देश की जनता और राज्य सरकारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि देश की क्या स्थिति होगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा, राज्य में लगातार कभी 60, कभी 70 कभी 50 नये कोरोना वायरस संक्रमित मिल रहे हैं. अगर कहीं वह बाहर निकल कर घूमने लगे तो क्या होगा? उन्होंने स्पष्ट किया कि आज राज्य में जो भी नयी छूट दी गयी है वह समाज के अनेक वर्गों की परेशानियों और तनाव को देखते हुए भी दी गयी है. लेकिन यदि संक्रमण इसी प्रकार बढ़ता रहा तो इन छूटों पर पुनर्विचार भी किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button