Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबरविदेश

जानिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सभी को चकमा देकर कैसे देश से पलायन कर गये?

16 जनवरी 1941 इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस को चकमा देते हुए एक पठान मोहम्मद ज़ियाउद्दीन के वेश में अपने घर से निकले.नेताजी के बड़े भाई शरदबाबू के बड़े बेटे शिशिर ने उन्हे अपनी गाड़ी से कोलकाता से दूर गोमोह तक चोरी छुपे पहुँचाया, गोमोह रेलवे स्टेशन से फ्रण्टियर मेल पकड़कर नेताजी पेशावर पहुँचे. जहां उन्हें फॉरवर्ड ब्लॉक के एक सहकारी, मियाँ अकबर शाह मिले. मियाँ अकबर शाह ने उनकी मुलाकात, कीर्ती किसान पार्टी के भगतराम तलवार से कराई. भगतराम तलवार के साथ सुभाष पेशावर से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की ओर निकल पड़े. इस सफर में भगतराम तलवार रहमत खान नाम के पठान और सुभाष उनके गूँगे-बहरे चाचा बने हुए थे. पहाड़ियों में दुर्गम रास्तों पर पैदल चलते हुए उन्होंने यह पूरा सफर तय किया. काबुल में नेताजी दो महीनों तक उत्तमचन्द मल्होत्रा नामक एक भारतीय व्यापारी के घर में रहे. वहाँ उन्होने पहले रुसी दूतावास में प्रवेश पाना चाहा लेकिन नाकामयाब रहे उपरान्त  नेताजी नें जर्मन और इटालियन दूतावासों में प्रवेश पाने की कोशिश की.आखिरकार इटालियन दूतावास प्रवेश पाने की उनकी कोशिश सफल रही. जर्मन और इटालियन दूतावासों ने उनकी सहायता की और आखिर में आरलैण्डो मैजोन्टा नामक इटालियन व्यक्ति बनकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस काबुल से निकलकर रूस की राजधानी मास्को होते हुए 28 मार्च 1941 को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुँचे.

 

जानिए नेताजी पर लिखी गयी किताबों व फिल्मों के बारे में-

 

हिंदी में-

 

  1. सुभाष चंद्र बोस, आशा गुप्त, आत्माराम एंड संस
  2. सुभाष: एक खोज, राजेंद्रमोहन भटनागर, किताबघर प्रकाशन
  3. महानायक, विश्वास पाटील, भारतीय ज्ञानपीठ
  4. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, परवीन भल्ला, प्रभात प्रकाशन
  5. अमर चित्रकथा: सुभाष चंद्र बोस, इंडिया बुक हाउस
  6. क्रांतिवीर सुभाष, डॉ गिरिराज शरण अग्रवाल, डायमंड पॉकेट बुक्स

 

अंग्रेजी में-

 

  1.  द एसेंशियल राइटिंग्स ऑफ नेताजी सुभाषचंद्र बोस, संपादन: शिशिर कुमार बोस एवं सुगत बोस, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस
  2.  हिज मैजेस्टीज अपोनेंट: सुभाष चंद्र बोस एंड इंडियाज स्ट्रगल एगेंस्ट एंपायर, सुगत बोस, एलेन लेन
  3.  ए बीकन एक्रॉस एशिया: ए बायोग्राफी ऑफ सुभाष चंद्र बोस, शिशिर कुमार बोस, ए वर्द, एसए अय्यर, रैंडम हाउस इंडिया
  4.  एन आउटसाइडर इन पॉलिटिक्स, कृष्णा बोस, पेंगुइन बुक्स इंडिया
  5.  सुभाष चंद्र बोस: ए साइकोएनालिटिकल स्टडी, स्वागत घोष, मिनर्वा एसोसिएट्स
  6.  सुभाष चंद्र बोस: एक्सीलेरेटर ऑफ इंडियाज इंडिपेंडेंस, दया मुखर्जी, ज्ञान बुक्स
  7.  सुभाष चंद्र बोस: एंड मिड्ल क्लास रैडिकलिज्म, बिद्युत चक्रवर्ती, आइबी टॉरिस
  8.  सुभाष चंद्र बोस: एंड द इंडियन नेशनल मूवमेंट, हरिहर दास, स्टर्लिंग पब्लिशर्स
  9.  सुभाष चंद्र बोस: द ब्रिटिश प्रेस, इंटेलीजेंस एंड पार्लियामेंट, नंदा मुखर्जी, जयश्री प्रकाशन
  10.  सुभाष चंद्र बोस: पॉलिटिकल फिलॉसफी, श्रीधर चरण साहू, एपीएच

Related Articles

Back to top button