LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

UP में मेरठ के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पर मंडराया कोरोना संक्रमण का खतरा। ….

मेरठ में स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले. चिंता की बात ये है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को यहां दौरा करने आये थे. इस बीच खबर है कि मंत्री जी पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सोमवार को जिले के दौरे के वक्त सुरेश खन्ना मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के होल्डिंग एरिया में गये थे. इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं. यही नहीं मंत्री के साथ दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला भी थे. इसके अलावा भाजपा प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा भी मंत्री जी के साथ थे. मेडिकल कॉलेज के होल्डिंग एरिया में ये मरीज भर्ती थे

मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 15 और नए केस सामने आने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा 458 तक पहुंच गया है। मेरठ में कल एक महिला की मौत हो गई और बांद में जांच की गई तो महिला कोरोना पॉजिटिव निकली. पूर्वा इलाही बक्श ब्रह्मपुरी इलाके की रहने वाली थी. जनपद में अबतक 28 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो चुकी है. जिले के युग हॉस्पिटल स्टाफ के 6 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा यहां औसड़ा हाउस के एक मरीज के घर के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित निकले. वहीं शिवलोक पूरी, कंकरखेड़ा, अहमदनगर से एक-एक मरीज़ मिले शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डा. राजकुमार ने पुष्टि करते हुये बताया कि 324 मरीज़ अबतक इलाज के बाद डिस्चार्ज हुये हैं। 106 एक्टिव केस हैं.

Related Articles

Back to top button