LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

आगरा में 70 दिनों बाद बाजारों में चहल पहल देखने को मिली,तीन शिफ्ट में खुलेगी दुकाने। …

उत्तर प्रदेश का आगरा शहर कोरोना संक्रमण की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित है. लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन में आगरा को भी रियायतें मिली हैं. इसके तहत कोरोना के चलते बंद चल रहे मार्केट 73 दिन बाद आज से खुलेंगे. बाजारों को तीन शिफ्टों में सात घंटे के लिए खोला जाएगा. हर एक बाजार कमेटी ने अपनी जरूरत के अनुसार अफसरों के साथ मीटिंग करके ये तय कर लिया है कि उसे कौन सी शिफ्ट चाहिए. हर बाजार में सम-विषम का फार्मूला रहेगा. सप्ताह में बाजार छह दिन खुलेंगी लेकिन कोई भी दुकान तीन दिन से ज्यादा नहीं खुल पाएगी.

तीन दिन दायीं ओर की खुलेंगी और तीन दिन बायीं ओर की. बाजार आज से खोलने के लिए डीएम ने निर्देश जारी किए थे. एक-एक घंटे के अंतराल से बाजार खुलेंगे और बंद होंगे बाजार खुलने में कौन सी दुकानें कब और किस समय खुलेंगी ये थाना कमेटियां और व्यापारियों ने मिलकर तय किया है. शहर में 15 थाना कमेटियां बनी हैं. ये शिफ्ट इस प्रकार होंगी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक और तीसरी शिफ्ट सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक.

Related Articles

Back to top button