LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारस्वास्थ्य

बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 4000 के पार 25 लोगों की गई जान। …

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार तक राज्य में 4,326 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से जमुई जिले में एक और मरीज की मौत हो गई कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मरने वाले 25 मरीजों में खगडिया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, सीतामढी, सिवान और वैशाली में दो-दो, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण जिले में एक-एक मरीज शामिल हैं.बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,326 मामले अब तक जो सामने आए हैं उनमें पटना में 263, खगडिया में 257, बेगूसराय में 251, रोहतास में 210, मधुबनी और भागलपुर में 201-201,

जहानाबाद में 166, मुंगेर में 158, कटिहार में 156, बांका में 123, बक्सर में 122, गोपालगंज में 116, पूर्वी चंपारण एवं दरभंगा में 115—115, नालंदा में 111, शेखपुरा में 107 शामिल हैं.इसके अलावा पूर्णिया में 105, सिवान में 102, नवादा में 97, मधेपुरा, भोजपुर और कैमूर में 93-93, समस्तीपुर में 92, गया में 91, सारण में 88, सुपौल में 83, किशनगंज में 77, औरंगाबाद 74, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा में 73-73, सीतामढी में 64, अररिया, लखीसराय में 62-62, पश्चिम चंपारण में 52, अरवल में 50, जमुई में 43 के साथ शिवहर में 14 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं बिहार में अब तक 84,729 सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2025 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Related Articles

Back to top button