LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

लखनऊ में फिर कोरोना विस्फोट,लखनऊ में कोरोना के 13 नए मरीज मिले। ….

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को शहर में 13 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 10 मल्हौर निवासी हैं। यह एक ही परिवार के सदस्य व किराएदार हैं। तीन मरीज जीआरपी के जवान हैं। उधर, बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक का निधनहो गया। उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा था। पीजीआइ में दिखाना चाह रहे थे। दिखाने से पहले कोविड जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीती रात उनका निधन हो गया। बताया जा रह है कि उनका बेटा भी पॉजिटिव है। जबकि पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, एक सुल्तानपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन इसे लखनऊ में नहीं जोड़ा जाएगा सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मरीज सुल्तानपुर का था, इसलिए उसे राजधानी में काउंट नहीं करेंगे। बलरामपुर के निदेशक की मौत पर कहा कि उनकी मौत हुई है। वो कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी मौत कोरोना से हुई है। डेथ ऑडिट के बाद यह क्लियर होगा कि मौत क्यों हुई।

क्योंकि मौत के अन्य कारण भी हो सकते हैं संक्रमित मिली पीजीआइ की संविदा कर्मी बालागंज क्षेत्र में रहती है। पीजीआई पहुंचने पर उसमें बुखार, जुकाम के लक्षण मिले। ऐसे में डॉक्टरों ने जांच की सलाह दी। लैब में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंदिरा नगर के पानी गांव में एक मरीज में वायरस की पुष्टि हुई। अलीगंज सेक्टर-ई में मरीज में वायरस की पुष्टि हुई। यह तीनों इलाके नए हैं। ऐसे में क्षेत्र में हड़कंप है। वहीं गोमतीनगर के विभूति खंड के एक आपर्टमेंट में निवासी पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मरीज के प िरवारजनों व संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा गोमती नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बनारस निवासी मरीज में संक्रमण पाया गया। इसके अलावा लोहिया संस्थान में दिखाने आए मऊ निवासी 55 वर्षीय हृदय रोगी में कोरोना की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button