LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज से खुला गया चिड़ियाघ जाने नियम। ….

अनलॉक वन के तहत तमाम तरह की सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है. मॉल्स और मंदिर सोमवार से ही खुल चुके हैं. वहीं मंगलावर को इस क्रम में लखनऊ में चिड़ियाघर भी खोला जा रहा है. यहां प्रवेश के लिये टिकट ऑनलाइन लेना होगा. प्रशासन ने टिकट काउंटर अभी नहीं खोलने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक भीड़ को रोकने के लिये तीन पालियों में इसे खोला जाएगा. सोशल डिस्टैसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा चिड़ियाघर में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा दस साल को बच्चे व बुजुर्गों की एंट्री बैन रहेगी. जू प्रशासन के मुताबिक बाड़े के पास लगी रेलिंग को छूना प्रतिबंधित होगा. प्रशासन तीन पालियों में इसे खोलेगा. पहली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक रहेगी.

चिड़ियाघर में कोरोना वायरस को लेकर जारी हुई एडवाइजरी लागू रहेगी. प्रवेश से पहले ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजेशन को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाकर क्लोज सर्किट कैमरे से निगरानी की जा रही है. वन्यजीवों के पास जाने वाले स्टाफ को पूरी तरीके से सुरक्षा इंतजामों का पालन करना पड़ेगा. सावधानी बरतने के लिए नए नियम बनाए गए हैं. चिकित्सकों और स्टाफ के अलावा उनकी शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं. वन्यजीवों की हर मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जाएगी. चिडि़याघर की वेबसाइट www.lucknowzoo.com से ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button