यूपी में बढ़ी उमस भरी गर्मी,जल्द ही लखनऊ में दस्तक दे सकता है मॉनसून। ….
उत्तर प्रदेश में 20 से 25 जून के बीच दस्तक दे सकता है। वहीं, शहर में मॉनसून के आने की संभावित तारीख 23 जून है। मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि इस साल मॉनसून अपनी संभावित तारीखों के हिसाब से ही आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते पश्चिमी हिमालय के आसपास के इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।जून महीने की शुरुआत में मौसम भले ही नरम चल रहा हो और बरसात हुई हो, लेकिन मौसम विज्ञानियों ने 22 जून तक राजधानी में मॉनसून के दस्तक देने के आसार जताए हैं।मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल, आसमान बिल्कुल साफ है,
इसलिए धूप की तेजी और बढ़ती जाएगी. लगातार धूप निकलने से तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती जाएगी। तापमान धीरे-धीरे 45 डिग्री की ओर पहुंचने का समय आता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 14 जून तक प्रदेश में कहीं भी आंधी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि इक्का-दुक्का जगहों पर हल्की बूंदाबांदी या गरज-चमक से इंकार भी नहीं किया है।शहर में गर्मी शबाब पर है। दिन और रात का पारा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को दिन का पारा 39.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं, रात का तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले तीन से चार दिन तापमान और बढ़ सकता है। दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 13 जून से शहर में बादल छाने के भी आसार हैं।