यूपी के कई शहरों में मौसम बदलने से लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत। ….
मौसम विभाग का ताजा अनुमान गर्मी और उमस से परेशान कई जिलों के लोगों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में लखनऊ के आसपास के जिले और तराई के कुछ जिलों में मौसम बदल जायेगा. लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर में आंधी-बारिश की संभावना है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बहराइच में भी अगले कुछ घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इन जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना बन रही है. आंधी की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. कुछ जगहों पर हवा के तेज झोकों से नुकसान की भी आशंका है जैसा कि कल बुधवार को नोएडा में देखने को मिला. लेकिन ये जरूर है कि आंधी बारिश से गर्मी और उमस से थोड़ी देर के लिए राहत जरूर मिल जाएगी.
5 जून के बाद से मौसम साफ होने और धूप निकलने से तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. 1 हफ्ते में तापमान 10 डिग्री तक बढ़ गया है. तापमान के साथ हाल में हुई बारिश और हवा के रुख में बदलाव की वजह से उमस बढ़ रही रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि लू के थपेड़ों से थोड़ी राहत मिली है. तापमान अभी भी 45 डिग्री के काफी नीचे चल रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 14 जून तक कमोबेश ऐसा ही प्रदेश का मौसम बना रहेगा. प्रदेश में कुछ जिलों में या कहीं कहीं कहीं तेज हवा के झोंकों के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिससे वहां गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी, लेकिन बाकी जगहों पर मॉनसून के आने तक गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मॉनसून अपने समय पर चल रहा है और पूर्वांचल के रास्ते 20 जून को प्रदेश में दाखिल होने की संभावना है.