LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारसाहित्य

बड़ी खबर कोरोना संकट को देख बिहार में नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज शिक्षा मंत्री ने कही यह बात। ….

बिहार में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच राज्य के शिक्षण संस्थान फिलहाल नहीं खोले जाएंगे. सूबे में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर जहां 6000 के पास पहुंच गई है, वहीं 35 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बिहार में शैक्षणिक संस्थान नहीं खोले जाएंगे.

कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक करेगा, जिसमें इस बात का फैसला लिया जा सकता है कि बिहार में शिक्षण संस्थान यानी स्कूल-कॉलेज कब खुलेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के अभिभावकों छात्रों और संस्थान के निदेशकों से सुझाव मांगे गए थे, जिसमें से अधिकांश सुझाव संस्थान खोलने की सहमति देने लायक नहीं थे. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फिलहाल शिक्षण संस्थानों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है मालूम हो कि बिहार में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद से स्कूल, कॉलेज समेत निजी शिक्षण संस्थान भी पूर्णत: बंद हैं. इसका खामियाजा जहां एक तरफ छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में उठाना पड़ रहा है तो वहीं संस्थानों को भी आर्थिक किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button