देश के 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुरू। ….
देश के 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार 19 जून को मतदान शुरू हो गया. इनमें गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे अहम राज्य हैं, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. राज्यसभा की इन सीटों के लिए मार्च के महीने में चुनाव होने थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण चुनाव आयोग ने इन्हें स्थगित कर दिया था गुजरात और आंध्र प्रदेश में 4-4 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में 3-3 सीटों पर सदस्यों का चयन होना है. इनके अलावा झारखंड से दो, जबकि मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सदस्य राज्यसभा में जाएंगे. वोटों की गिनती शुक्रवार शाम को ही हो जाएगी मध्य प्रदेश में 3 सीटों के लिए मतदान होना है.
यहां सत्तारूढ़ बीजेपी से पूर्व कांग्रेसी सांसद और हाल ही में पार्टी ज्वाइन करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से अनुभवी राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी हैं बीजेपी के पास कम से कम 107 वोट हैं, जिसके चलते 2 सीटों पर पार्टी की जीत तय है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर कब्जा करना तय है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बीजेपी नेताओं ने सुबह जल्दी ही अपना वोट डाल दिया वहीं कांग्रेस विधायकों एक बस में बैठकर वोट देने गए. ये सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर मौजूद थे और यहां से बस में बैठकर मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे.