गुजरात
मोबाइल से चाइनीज एप डिलीट करने पर युवाओं को नाश्ते में फ्री नमकीन और जलेबी दी जा रही: गुजरात
लद्दाख की गलवां घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देशभर में जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले फूंक रहे हैं। देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
कुछ लोग अनूठे तरीके से चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा ही मामला गुजरात में देखने को मिला है। वडोदरा की एक दुकान पर मोबाइल से चाइनीज एप डिलीट करने पर युवाओं को नाश्ते में फ्री नमकीन और जलेबी दी जा रही है। इसके लिए बाकायदा पोस्टर भी लगाए गए हैं।
इस ऑफर को देखकर लोग चाइनीज एप डिलीट कर जलेबी का आनंद ले रहे हैं। चीन के खिलाफ विरोध करने का यह आइडिया निझामपुरा के दो युवाओं का है। इन युवाओं की चर्चा अब हर तरफ हो रही है।