‘बस अब बहुत हो गया ‘इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में नए गायकों, दिग्गज गायकों, का शोषण हो रहा है: अदनान सामी
गायक सोनू निगम ने इंडस्ट्री के ‘म्यूजिक माफिया’ का मुद्दा उठाकर बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। सोनू निगम के बयान के बाद जहां कुछ कलाकार उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने चुप्पी साधे रखी है। इस बीच गायक अदनान सामी ने एक पोस्ट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अदनान सामी ने सोनू निगम का समर्थन किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर कहा कि ‘इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। खासकर संगीत के संदर्भ में, नए गायकों, दिग्गज गायकों, संगीतकारों और संगीत निर्माताओं का शोषण हो रहा है।’
अदनान सामी ने कहा कि ‘आखिर क्रिएटिविटी को कंट्रोल करने की कोशिश क्यों की जाती है, वो भी उनके द्वारा जिन्हें क्रिएटिविटी के बारे में कुछ नहीं पता। हम 130 करोड़ भारत के लोग हैं और हमें सब कुछ मिला है लेकिन इसके बावजूद रीमेक और रीमिक्सिस?’
अदनाम सामी लिखते हैं कि ‘भगवान के लिए इसे रोकिए और असली टैलेंट और दिग्गज कलाकारों को सांस लेने दीजिए। क्या आपके पास फिल्म और म्यूजिक माफिया हैं जिन्होंने अपने आपको स्वयंभू देवाताओं के रूप में खुद को हकदार बताया है? जिन्होंने इतिहास से कुछ भी नहीं सीखा कि आप आर्ट और क्रिएटिविटी को कंट्रोल नहीं कर सकते?’
अदनान आगे लिखते हैं कि ‘बस अब बहुत हो गया। बदलाव यहां पर है… आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। तैयार हों चाहें नहीं, यह आ रहा है।
अपने आपको संभालो। जैसा कि अब्राहम लिंकन ने कहा- आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।’