देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख 66 हजार 840 पहुची अब तक 16 हजार 893 लोगों की हो चुकी मौत
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल आई है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 66 हजार 840 हो गई है, जिसमें 16 हजार 893 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 34 हजार को पार कर गया है.
देश में एक्टिव केस 2 लाक 15 हजार से अधिक है. पिछले 24 घंटे के अंदर 18 हजार 522 नए केस आए हैं और 418 लोगों की मौत हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, 29 जून तक कुल 86 लाख 8 हजार 654 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 2 लाख 10 हजार 292 सैंपल का टेस्ट कल यानी सोमवार को किया गया था.
कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख 69 हजार 883 हो गया है. इसमें 7 हजार 610 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 89 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 73 हजार 313 है. दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 85 हजार से अधिक है, जिसमें 2680 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में अबतक 56 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 246 है. वहीं, तमिलनाडु में कुल मरीजों की संख्या 86 हजार को पार कर गई है. यहां अब तक 1141 लोगों की मौत हो चुकी है और 47 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 37 हजार से अधिक है.
वहीं, उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 22 हजार 828 हो गई है, जिसमें 672 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6650 है. गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 32 हजार है, जिसमें 1827 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6871 है.