बड़ी खबर

देश में कोरोना मरीजो की संख्या 673165 पहुंची अब तक 19268 लोगों की हो चुकी मौत

दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है. भारत में भी इस घातक संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है. हर रोज कोरोना से संक्रमण के मामले वृद्धि के पुराने रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है. इस दौरान 24850 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 लोगों की जान गई है.

इसके साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 673165 पहुंच गई है. अब तक कोरोना के कारण 19268 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 409083 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आईसीएमआर) के मुताबिक 4 जुलाई को 248934 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया. देश में अब तक 9789066 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है.

असम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1202 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 777 नए मामले अकेले राजधानी गुवाहाटी के ही हैं.

यह एक दिन में सामने आए नए केस का नया रिकॉर्ड है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की तादाद 11000 के पार पहुंच गई है.

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1850 नए मामले सामने आए हैं. 4 जुलाई को प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि 4 जुलाई को ही 1342 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button