विदेश

नेपाल में चीनी राजदूत होउ यानिकी ने नेपाल के वरिष्ठ एनसीपी नेता झाला नाथ खनाल के साथ अपने आवास पर बैठक की

नेपाल में चीनी दूत होउ यानिकी ने मंगलवार सुबह को नेपाल के वरिष्ठ कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के नेता झाला नाथ खनाल के साथ दल्लू में अपने आवास पर बैठक की।

नेपाल में सियासी उठापठक के बीच चीनी राजदूत होउ यॉन्की की सक्रियता हैरान करने वाली है. वह पिछले कुछ दिनों में नेपाल के तमाम सरकारी अधिकारियों और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं.

पिछले हफ्ते ही होउ ने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या भंडारी और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल से मुलाकात की.

चीनी राजदूत होउ यान्की ने 3 जुलाई यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की. इसे महज शिष्टाचार मुलाकात का नाम दिया जा रहा है.

हालांकि, राष्ट्रपति बिद्या भंडारी की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. भंडारी से मुलाकात के बाद ही गुरुवार को ओली ने संसद रद्द कराने का फैसला किया और अपने विरोधी खेमे के खिलाफ और सख्त रुख अपना लिया.

Related Articles

Back to top button