बहराइच का 50 हजार का ईनामी बदमाश हुआ ढेर तीन दर्जन से अधिक थे मुकदमे दर्ज
यूपी पुलिस बदमाशों के लिए काल बनी हुई है. कानपुर के बिकरु कांड के बाद पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है. आए दिन, अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो रही है. ताजा मामला बहराइच का है. जिले में 50 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मार गिराया है. बदमाश का नाम पन्ना यादव उर्फ सुमन यादव था. पन्ना यादव गोरखपुर का रहने वाला था.
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पन्ना यादव को हरदी इलाके के अहिरनपुरवा गांव में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घेर लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ में वह मारा गया.
पन्ना के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. इनमें लूट, हत्या, डकैती व गैंगस्टर अभियोग जैसे मामले हैं. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ महाराजगंज, गोरखपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, और आजमगढ़ जिलों में मामले दर्ज थे. गोरखपुर जेल में एक बार उसने जेलर से मारपीट भी की थी. पन्ना गोरखपुर जेल से भाग गया था.