लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण गुणात्मक रफ्तार से बढ़ता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 308 से कोरोना मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है.
इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.
जिला प्रशासन ने लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों आशियाना, सरोजनीनगर, इंदिरानगर और गाजीपुर को सोमवार से पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय और निजी कार्यालयों, बैंक इत्यादि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है.
लापरवाही बरतने वालो पर महामारी कानून के तहत एफआईआर और कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के लिए अलग से नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. वहीं, सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जाएगी.
रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही 2 घंटे में भर्ती कराएं मरीज
डीएम ने इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 2 घंटे के अंदर एंबुलेंस भेजकर पॉजिटिव व्यक्ति को भर्ती कराया जाए. अपर जिलाधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी
और डिप्टी आरएमओ रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की शत प्रतिशत ट्रैकिंग करेंगे. ट्रैवल हिस्ट्री वाले व्यक्ति प्रोटोकॉल के अनुपालन में होम क्वारंटाइन रहेंगे, अगर ऐसा नहीं होता है तो महामारी अधिनियम में एफआईआर दर्ज होगी.
अब तक 41 की मौत
इसके अलावा डीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी ट्रूनेट मशीन लगेगी. ट्रूनेट मशीन के जरिये एक से दो घंटे के भीतर कोविड-19 की रिपोर्ट आ जाती है. हालांकि, अधिकतर प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रूनेट मशीन है. बता दें कि लखनऊ में अब तक 41 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
यहां मिले कोरोना संक्रमित मरीज
इंदिरा नगर 10, गोमती नगर विस्तार 3, विकासनगर 3, आशियाना 8, निराला नगर 1, कैंट 4, मॉडल हाउस 2, अलीगंज 12, कल्याणपुर 2, राजेंद्र नगर, 3 सुल्तानपुर रोड, 1 उदय गंज 1, खदरा 2, रिवर बैंक कॉलोनी 1, लाल कुआं 2, मानस नगर 2, चिनहट 4, हजरतगंज 4, जानकीपुरम 4, अलीगंज 11, उतरेठिया 1,
फैजाबाद रोड 2, राजाजीपुरम 5, बालागंज 3, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड 5, आलमबाग 5, एआईएम रोड 2, सीतापुर रोड 3, पुराना हैदराबाद 1, रायबरेली रोड 2, कल्याणपुर 4, गोमती नगर 9, पूरब गांव 1, पीरनगर 3, मेहंदी गंज 1, मवैया एक सुशांत गोल्फ सिटी 2, गुडंबा 3, वृंदावन 2, हुसैनाबाद 1, कैसरबाग 1, ठाकुरगंज 2, सुंदर बाग 1, शारदा नगर 1, टिकैत गंज 1, चौक 4, कृष्णा नगर 3, पारा 4, मोहनलालगंज 3, मड़ियांव 4.