कटनी : रिश्तेदार ने नाबालिग को बेचा और दो लोगों ने किया दुष्कर्म
कटनी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पीड़ित युवती की उम्र 15 साल है और वह सीधी जिले की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि युवती को उसके एक रिश्तेदार ने गड़ाकोटा में बेच दिया था। युवती का सौदा गड़ाकोटा के कैतरा गांव में किया गया था, जहां उसको 25 हजार रूपए में शिवम पाण्डे नाम के शख्स को बेचा गया था।
युवती को 4 जुलाई को पिंटू नाम का शख्स ट्रेन से गड़ाकोटा लेकर आया और उसने युवती को शिवम पाण्डे के सुपूर्द कर दिया। शिवम पाण्डे ने 3 से 4 दिनों तक युवती के साथ दुष्कर्म किया और बुधवार 11 जुलाई को युवती को कटनी लेकर आया। कटनी में आरोपी शिवम ने उसको यशवंत साहू नाम के शख्स को सौंप दिया। यशवंत ने रेल के एक खाली कोच में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने सूचना मिलने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।